Home उत्तराखण्ड आदिबदरी मंदिर के कपाट खुलने की तैयारियां पूर्ण

आदिबदरी मंदिर के कपाट खुलने की तैयारियां पूर्ण

by Skgnews

चमोली। आदिबदरी मंदिर समूह में कपाट खुलने की तैयारियां विधिवत रूप से प्रारंभ हो गई हैं। इस पावन अवसर पर मंदिर को लगभग 2 कुंतल गेंदे के फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है।बुधवार, मकर संक्रांति के शुभ पर्व पर प्रातः 5:30 बजे मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पौष माह में लगभग एक माह तक मंदिर के कपाट बंद रहते हैं।  कपाट खुलने के पश्चात एक सप्ताह तक विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण सजीव हो उठेगा।

related posts