Thursday, December 19th 2024

कोटद्वार में पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग मचाने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही

कोटद्वार में पर्यटक स्थलों पर नशा कर हुडदंग मचाने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही

कोटद्ववार : र्तमान में चल रही चारधाम यात्रा के दृष्टिगत व पर्यटकों के अधिक आगमन होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के तीर्थस्थलों पर मर्यादा तथा पर्यटक स्थलों पर स्वच्छता बनाये रखने हेतु “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान के अंतर्गत तीर्थस्थलों एवं गंगा किनारे मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग, अमर्यादित आचरण करने वालों व नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है| जिसके क्रम में थाना कोटद्वार के चौकी कलालघाटी पुलिस टीम द्वारा कलालघाटी क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक/पर्यटक स्थलों पर नशे का सेवन कर हुड़दंग करने वाले 20 व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए सभी को मर्यादा में रहने की हिदायत दी गयी जनपद में “ऑपरेशन मर्यादा” अभियान के तहत कार्यवाही लगातार जारी है।