Home उत्तराखण्ड सतपुली स्थित दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा

सतपुली स्थित दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा

by Skgnews
 
सतपुली । विगत 26 मार्च को मनोज सिंह पुत्र शसराम सिंह, निवासी ओडल सैण, पो0 सतपुली जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना सतपुली पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बांघाट रोड़ सतपुली बाजार में स्थित दुकान से लगभग दस हजार रुपए चोरी कर लिए हैं। जिस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सतपुली पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने उक्त चोरी की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष सतपुली को टीम गठित कर चोरी की घटना का सफल अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया । निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम ने अथक प्रयासों एवं कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुये त्वरित कार्यवाही कर घटना में संलिप्त अभियुक्त मनीष नेगी पुत्र सुखपाल, निवासी ग्राम बडेथ, जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

related posts