Home उत्तराखण्ड पुलिस के जवान द्वारा जरूरतमंद महिला को रक्तदान कर निभाया गया मानवता का धर्म

पुलिस के जवान द्वारा जरूरतमंद महिला को रक्तदान कर निभाया गया मानवता का धर्म

by Skgnews
सतपुली । हंस फाउंडेशन हॉस्पिटल चमोलीसैंण सतपुली में एक महिला का चिकित्सीय उपचार चल रहा था इसके दौरान महिला को O+ ब्लड की आवश्यकता पड़ी। महिला के परिजनों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी ब्लड उपलब्ध नहीं हो पाया। सोशल मीडिया पर इस सम्बन्ध में पता चलने पर थाना सतपुली में नियुक्त मुख्य आरक्षी इकबाल मलिक द्वारा तुरंत हंस हॉस्पिटल पहुंच कर O+ ब्लड दान किया गया। जिससे समय रहते महिला को आवश्यक ब्लड मिलने से महिला की जान बच गयी। इकबाल मलिक पहले भी कई मौकों पर रक्तदान कर मानवता का धर्म निभा चुके हैं।

related posts