पुलिस ने चौपाल एवं गोष्ठी आयोजित कर किया नए कानूनों के प्रति आमजन को जागरूक
कोटद्वार। सोमवार से प्रभावी होने वाले नए आपराधिक कानूनों को आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आमजन को नये कानून बीएनएस, बीएनएसएस, बीएसए से सम्बन्धित धाराओं व विशेषताओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर अधिक से अधिक जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
सोमवार को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में नये कानूनों की जानकारी से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर गणमान्य व्यक्तियों, व्यापार संघ के सदस्यों, सीएलजी सदस्यों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों, स्वंय सहायता समूहों, छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय नागरिकों को भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 तीन नए संशोधित कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। आमजनमानस को नए कानूनों के तहत घर बैठे ही एफआईआर दर्ज करने की सुविधा, महिलाओं व बच्चों से सम्बन्धित अपराधों की जांच को प्राथमिकता सहित कई धाराओं और दंडों में हुए बदलाव तथा महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों, यौन उत्पीड़न, संगठित अपराध आदि कानूनी सुधारों के महत्व की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।