Home उत्तराखण्ड अंतर्राज्यीय गिरोह के आरोपितों पर पुलिस ने लगाया गैगस्टर एक्ट

अंतर्राज्यीय गिरोह के आरोपितों पर पुलिस ने लगाया गैगस्टर एक्ट

by Skgnews

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली पुलिस अर्तराज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत शिकंजा कसा। पुलिस अधीक्षक सुरजीत पंवार ने बताया कि बीते साल 8 व 9 दिसंबर को पोखरी क्षेत्र में टीएचडीसी परियोजना के कीमती एसीएसआर मूज कंडक्टर बिजली तारों की चोरी तथा एक मोटर साइकिल चोरी घटनाओं को चमोली पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक त्रिवेंद्र सिंह राणा के परिवेक्षण में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों, सर्विलांस एवं गोपनीय सूचना तंत्र के आधार पर उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में दबिश दी गई। इसके चलते अंतर्राज्यीय संगठित चोर गिरोह के अभियुक्त बिजनौर के अकबराबाद के सलीम को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर 1.40 लाख के बिजली तार तथा चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई। जांच में यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि इस गिरोह में शहजाद, नदीम एवं दानिश भी शामिल हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की गहन पडताल में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि शहजाद के विरूध उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश मे 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी तरह नदीम के विरूद्ध 5, सलीम के विरूद्ध 3 तथा दानिश के विरूद्ध 3 मामले पहले से ही दर्ज हैं।

एसपी पंवार ने बताया कि अभियुक्त शहजाद को पूर्व में ही उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था और वह इस समय बिजनौर जिला जल में बंद है। सलीम चमोली की पुरसाडी जल में निरूध है। इनके विरूद्ध न्यायालय से वांरट-बी प्रा प्त कर निष्पादन की कार्रवाई की जा रही है। शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही है। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्त सुसंगठित आपराधिक गिरोह के रूप में योजनाबद्ध तरीके से आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इनका आंतक इस तरह फैला है कि उनके विरूद्ध कोई बोलने से भी कतरा रहे थे। गिरोह की संगठित आपराधिक गतिविधियों, समाज विरोधी कृत्यों तथा जन सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए अभियुक्तों का गैंग चार्ट तैयार किया। जिला मजिस्ट्रेट गौरव कुमार से अनुमोदन के पश्च्यात गिरोह के सदस्यों पर गैंगस्टर एक्ट लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों द्वारा अवैध तरीकों से अर्जित  संपत्तियों की भी गहन जांच की जा रही है। जांच में चिह्नित अवैध संपत्तियों को नियमानुसार जब्त एवं कुर्क किए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद चमोली में संगठित अपराध, अतंर्राज्यीय गिरोह एवं जनता में भय फैलाने वालों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति अपनाई जा रही है।

related posts