Monday, January 6th 2025

रूडकी : ATM में लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

रूडकी : ATM में लाखों की लूट, जांच में जुटी पुलिस

हरिद्वार : हरिद्वार जिले में ATM लूट का मामला सामें आया है। रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र देर रात बेखौफ बदमाश लाखों रुपए के कैश से भरी SBI की ATM मशीन उखाड़ कर फरार हो गए। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई। घटना शुक्रवार देर रात रुड़की लकसर मार्ग ढंढेरा की है। संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए थे। सीसीटीवी में बदमाश चोरी का माल समेटकर फरार होते दिख रहे हैं। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक एटीएम मशीन लाखों के कैश से भरी हुई थी। रुड़की लकसर मार्ग ढंढेरा मे हुई इस वारदात के बाद से पुलिस महकमे मे हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मामले को लेकर एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह का कहना है कि सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।