Saturday, January 11th 2025

पुलिस ने शातिर वाहन चोर को स्कूटी सहित चन्द घण्टों में धर दबोचा

पुलिस ने शातिर वाहन चोर को स्कूटी सहित चन्द घण्टों में धर दबोचा
 
कोटद्वार। विगत 25 अप्रैल को ग्रास्टनगंज, कोटद्वार निवासी संतोष मैंदोला ने कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया कि 20 अप्रैल को उनके घर के बाहर खड़ी स्कूटी को अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने चोरी की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव को टीम गठित करने के निर्देश पर गठित टीम ने चकराता बाजार, देहरादून निवासी अभियुक्त दिव्यम ठाकुर को बीईएल रोड पर पुल के पास से चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है।