Wednesday, January 8th 2025

एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो अंतर्राज्यीय ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने वाले दो अंतर्राज्यीय ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
 
कोटद्वार । विगत 24 नवम्बर को रमेश चन्द्र पुत्र स्व0 मोहन लाल, निवासी ग्राम खूनीबड थाना कोटद्वार जिला पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि वह 19 नवम्बर को मेन ब्रांच एसबीआई देवी मन्दिर रोड कोटद्वार में एटीएम से पैसे निकालने गये थे जहां अज्ञात व्यक्तियों ने एटीएम की अदला बदली कर मेरे खाते से 44 हजार रूपये निकालकर धोखाधड़ी की है। शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने आम जनमानस के साथ हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्तगणों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में मनिभूषण श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम के अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी पतारसी कर शनिवार को अभियुक्त आशु चौहान पुत्र स्व0 श्याम लाल, निवासी मोहनपुर मिलाप नगर, थाना सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार एवं रविन्द्र कुमार पुत्र स्व0 रकम सिंह, निवासी ग्राम पान्तोपुरा, थाना झिंझाना, जनपद शामली उ0प्र0, हाल पता- आशा प्रजापति शिव बिहार कालोनी बहादराबाद थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार को बीईएल रोड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है व अभियुक्तगणों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।