शिक्षकों व पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता करने वाले वार्ड बॉय को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा पर कार्यरत वार्ड बॉय की ओर से बीमार छात्रा को उपचार के लिए शिक्षकों के साथ अभ्रदता करने तथा थाने में शिकायत के बाद पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में गुरूवार को वार्ड बॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वर्चुअल पुलिस गोपेश्वर के अनुसार थाना नंदानगर क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय की छात्रा वंदना पुत्री भगत सिंह की बुधवार को स्वास्थ्य खराब होने पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अन्य कुछ छात्राओं के साथ छात्रा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर घाट में उपचार के लिए आये तो अस्पताल में कार्यरत संविदा कर्मी/वार्ड बॉय नंदप्रयाग निवास गणेश की ओर से इनके साथ अभद्रता की गयी एवं मारपीट की कोशिश की गयी। जिस पर शिक्षिकाओं ने इसकी सूचना थाना नंदानगर को दी गयी। सूचना पर थाना नन्दानगर से पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और वार्ड बॉय गणेश को समझाने का प्रयास किया तो वार्ड बॉय गणेश ने पुलिस कर्मी सत्यपाल राणा पर अचानक हमला कर मारपीट की गयी एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की गयी। इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देश पर तत्काल मामला पंजीकृत कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम की ओर से आरोपित गणेश को गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।