Friday, January 3rd 2025

पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। सोमवार को स्थानीय एक महिला ने उनके घर में हुई घरेलू सामान के चोरी होने की तहरीर कोटद्वार पुलिस को दी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चोरी की उक्त घटना का शीघ्र खुलासा किए जाने के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरी में संलिप्त अभियुक्त आमपड़ाव निवासी सलमान पुत्र खलील को शत-प्रतिशत माल के साथ आमपड़ाव स्कूल पनियाली स्रोत पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त सलमान के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, उसके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक मनोज सिंह, मुख्य आरक्षी करण कुमार शामिल थे।