Friday, January 10th 2025

सीएम धामी से सिलक्यारा रेस्क्यू को लेकर पीएम मोदी ने ली जानकारी, सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना बताया शीर्ष प्राथमिकता

सीएम धामी से सिलक्यारा रेस्क्यू को लेकर पीएम मोदी ने ली जानकारी, सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना बताया शीर्ष प्राथमिकता

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सुरंग में फँसे श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को 6 इंच व्यास की पाइप लाइन के सफलता पूर्वक मलबे के आर पार किए जाने एवं इसके माध्यम से भोजन एवं अन्य आवश्यक सामान श्रमिकों तक पहुँचाने के विषय में अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से एंडोस्कोपिक फ़्लेक्सी कैमरे की मदद से हुई बातचीत एवं उनकी कुशलता की जानकारी भी पीएम को दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।

The post सीएम धामी से सिलक्यारा रेस्क्यू को लेकर पीएम मोदी ने ली जानकारी, सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना बताया शीर्ष प्राथमिकता first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.