Sunday, January 19th 2025

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई, सीएम धामी देवभूमिवासियों की ओर से जताया आभार

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई, सीएम धामी देवभूमिवासियों की ओर से जताया आभार

उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट (एक्स) किया कि, “भारतीय संस्कृति और परंपरा की समृद्धि में देवभूमि उत्तराखंड का अमूल्य योगदान है। प्राकृतिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध इस प्रदेश के मेरे सभी परिवारजन अत्यंत परिश्रमी होने के साथ-साथ बेहद पराक्रमी भी हैं। आज राज्य के स्थापना दिवस पर उन्हें मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

वहीं सीएम धामी ने प्रदेशवासियों की ओर से पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि, ‘राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आपकी शुभकामनाओं हेतु समस्त देवभूमिवासियों की ओर से हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी ! आपके यशस्वी नेतृत्व में हम राज्य आंदोलनकारियों एवं सवा करोड़ प्रदेशवासियों के स्वप्नों को साकार करते हुए उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने हेतु सतत क्रियाशील हैं।’

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर ट्वीट किया कि, “प्राकृतिक सौन्दर्य और अध्यात्म की पावन धरा उत्तराखंड के स्थापना दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। मोदी जी के मार्गदर्शन में धामी सरकार देवभूमि उत्तराखंड की प्रगति और जनता के कल्याण के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मैं प्रदेश की निरंतर खुशहाली की कामना करता हूँ।”

सीएम धामी ने गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया ‘राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आपकी स्नेहपूर्ण शुभकामनाओं हेतु हृदयतल से आभार आदरणीय गृह मंत्री जी! आपका ऊर्जावान मार्गदर्शन हमें सदैव “सशक्त एवं समृद्ध उत्तराखण्ड” के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।’

The post उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई, सीएम धामी देवभूमिवासियों की ओर से जताया आभार first appeared on Bharatjan Hindi News, हिंदी समाचार, Samachar, Breaking News, Latest Khabar.