दर्शनों के बिना ही लौट रहे तीर्थयात्री

गोपेश्वर (चमोली)। मौसम के अलर्ट के चलते बदरीनाथ धाम तथा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर 5 सितम्बर तक रोक के चलते तीर्थयात्रियों को वापस भेजा जाने लगा है। इसके चलते तीर्थयात्रियों को इस बार बिना दर्शन के ही वापसी करनी पड़ रही है।
दरअसल सरकार ने भारी बारिश के अलर्ट के बीच बदरीनाथ तथा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर 5 सितम्बर तक रोक लगा रखी है। इसी बीच तमाम यात्री हेमकुंड साहिब तथा बदरीनाथ धाम की यात्रा पर पहुंचे है। पुलिस ने सरकार के आदेश के क्रम में तीर्थयात्रियों की वापसी करनी शुरू कर दी है। हालांकि चमोली जिले में गौचर, कर्णप्रयाग तथा नंदप्रयाग से तीर्थयात्रियों के वाहनों को वापस नहीं भेजा जा रहा है किंतु चमोली से तीर्थयात्रियों की वापसी की जा रही है। इससे यात्री मायूस होकर भगवान के दर्शनों के बिना वापस लौट रहे है। पुलिस की ओर से साफ तौर कहा जा रहा है कि यात्रा मार्ग की स्थिति सही न होने के चलते तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के चलते ही उन्हें वापस भेजा जा रहा है। इसके चलते तीर्थयात्री चमोली से वापस भेजे जा रहे है। वैसे बदरीनाथ तथा हेमकुड साहिब के दर्शन से लौट रहे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित गंतव्य को भेजा जा रहा है।