उत्तरकाशी: राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में भौतिक विज्ञान एवं गणित विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज विभागीय परिषद का गठन किया गया। बीएससी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं ने इसमें सक्रिय भागीदारी निभाई।
सर्वसम्मति से पंचम सेमेस्टर के छात्र सचिन शाह को अध्यक्ष, तृतीय सेमेस्टर के आयुष राणा को सचिव तथा प्रथम सेमेस्टर के ममलेश शाह को सह-सचिव चुना गया।
भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. रश्मि उनियाल एवं गणित विभाग प्रभारी डॉ. पुष्पेंद्र सेमवाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य पाठ्यक्रमीय गतिविधियों के लिए सुझाव देना, उनका क्रियान्वयन करना तथा छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है।
डॉ. उनियाल ने जोर दिया, “परिषद तभी सार्थक होगी जब सभी छात्र सक्रिय सहभागिता निभाएं। पाठ्यक्रम के अतिरिक्त व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे प्रयास आवश्यक हैं।”
कार्यक्रम में दोनों विभागों के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
“यह परिषद छात्रों को नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर देगी।” – डॉ. रश्मि उनियाल
“सुझावों से विभागीय गतिविधियां और समृद्ध होंगी।” – सचिन शाह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष

