Saturday, January 18th 2025

मतगणना को त्रुटिरहित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें कार्मिक – जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान

मतगणना को त्रुटिरहित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें कार्मिक – जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान
पौड़ी : कलेक्ट्रेट सभागार में सर्विस मतदाताओं के पोस्टल बैलेट की गणना हेतु तैनात 124 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को निर्देश दिये कि मतगणना से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट के वैध व अवैध मतों के निर्धारण की प्रक्रिया को बारीकी से समझे जाने की आवश्यकता है ताकि मतगणना के त्रुटिरहित तरीके से संपन्न कराई जा सके। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट की गणना में सावधानी से समय सीमा के भीतर मतगणना को पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना से संबंधित जो भी दिशा-निर्देश ग्रुप में साझा किये जाते हैं उसे समझे जाने की आवश्यकता है। मास्टर ट्रेनर प्रकाश खत्री, जिला शिक्षाअधिकारी बेसिक नागेंद्र बर्तवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।