Wednesday, December 25th 2024

पौड़ी पुलिस ने हरेला पर्व पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

पौड़ी पुलिस ने हरेला पर्व पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया वृक्षारोपण
 
कोटद्वार । हरेला पर्व के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा फलदार वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया। साथ ही उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों को वृक्षारोपण की महत्ता को समझाते हुए विश्व हरेला दिवस के अवसर पर पर्यावरण को जीवनशैली का अभिन्न अंग बताते हुए पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने एवं हरा-भरा बनाने के लिए अपनी सहभागिता निभाते हुए स्वयं इसकी शुरूआत करते हुए वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार एवं अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी में वृक्षारोपण किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, अभिसूचना, फायर, संचार आदि शाखाओं के द्वारा एक-एक पेड़ अपनी माँ के नाम समर्पित करते हुए उसके वृक्ष बन जाने तक उसकी सुरक्षा एवं देखभाल करने का प्रण लेकर कर वृक्षारोपण किया गया।