Friday, January 24th 2025

पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने घर से नाराज होकर नहर में कूदने वाले युवक को बचाया

पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने घर से नाराज होकर नहर में कूदने वाले युवक को बचाया

लक्ष्मणझूला :  पौड़ी जनपद पुलिस के थाना लक्ष्मणझूला चौकी चीला को सूचना प्राप्त हुयी कि चीला रोड़ के पास एक युवक नहर में कूद गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये चौकी प्रभारी मय पुलिस टीम के राहत एवं बचाव उपकरणों के मौके पर पहुँचे तो देखा कि एक युवक नहर में डूब रहा है। पुलिस टीम द्वारा बिना समय गंवाये डूबते हुये युवक को सकुशल नहर से निकालकर घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा उनके परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें चौकी चीला बुलाकर उक्त युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने अपने बेटे को सकुशल अपने पास पाकर खुशी जाहिर करते हुये पौड़ी पुलिस का धन्यवाद किया।