बसों के लिए पूरे दिन जूझते रहे यात्री
कोटद्वार । दीपावली, गोवर्द्धन पूजा और भैयादूज की छुट्टियां खत्म होते ही बुधवार को मैदानी क्षेत्रों में वापस लौट रहे यात्रियों के बीच सीट के लिए मारामारी मची रही। लोगों को बस अड्डे और सड़कों पर बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। यात्रियों का अधिक दबाव देखते हुए परिवहन निगम ने मैदानी क्षेत्र में अधिक बसों का संचालन किया ।
बुुधवार को लोग अपने गांव से दीपावली पर्व मनाकर वापस मैदानी क्षेत्रों के लिए रवाना हुए। सुबह सात बजे तक लोग उत्तराखंड परिवहन निगम के कोटद्वार डिपो में पहुंचे। कुछ ही समय में यात्रियों की भीड़ जमा होने लग गई। एक के बाद एक बस भरकर जाने लगी, बसों की कमी के चलते लोगों को घंटो बसों का इंतजार कर परेशानी उठानी पड़ी। कोटद्वार डिपो प्रबंधन को यात्रियों के लिए बसों का इंतजाम करने में पसीना बहाना पड़ा। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए और दिन की अपेक्षा अधिक बसों को दिल्ली वाले रूट पर चलाना पड़ा। कोटद्वार रोडवेज डिपो की बसें कम पड़ने पर यात्रियों को यूपी परिवहन की रोडवेज बसों का नजीबाबाद चौराहे, मोटर नगर, देवी मंदिर चौराहे पर घंटों इंतजार करना पड़ा।
उधर, कोटद्वार डिपो के एजीएम राकेश कुमार ने बताया कि दीपावली की छुट्टियों से लौट रहे यात्रियों का दबाव अधिक होने के कारण यात्रियों की सुविधा के लिए रूटीन की बसों के अलावा पांच अन्य बसों की व्यवस्था की गई है। वैसे प्रत्येक दिन 18 बसें दिल्ली के लिए संचालित की जाती है ।