Saturday, January 18th 2025

भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे बगड़वाल देवता के पश्वा, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने किया स्वागत

भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे बगड़वाल देवता के पश्वा, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने किया स्वागत
 
श्री बदरीनाथ धाम :  जोशीमठ विकास खंड के फरकिया गांव से श्री बगड़़वाल देवता के पश्वा ( जिन पर देवता अवतरित होता है) समारोह पूर्वक  आज बृहस्पतिवार को भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरीविशाल की पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। श्री बदरीनाथ केदारनाथ  मंदिर समिति  के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति की ओर से मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने पश्वागणों का अंगवस्त्र तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया तथा पश्वाओं का स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान, माणा के प्रधान पीतांबर मोल्फा, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, कर्मचारी संघ अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल, अनसुया नौटियाल,पश्वा वचन सिंह रावत,विजय सिंह रावत,बलवंत सिंह रावत, नत्था सिंह, धर्मेन्द्र पाल तथा  प्रभारी दफेदार कुलानंद पंत, विकास सनवाल, हरेंद्र कोठारी, योगेन्द्र नेगी, हरीश जोशी आदि मौजूद रहे।