Friday, January 10th 2025

ग्राम मातली में ऑर्गेनिक उत्पाद प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

ग्राम मातली में ऑर्गेनिक उत्पाद प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
उत्तरकाशी (सजवाण):  उत्तराखंड सरकार के महिला सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत महिला सतत आजीविका को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। उत्तराखंड महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग और इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी उत्तरकाशी के सहयोग से ग्राम पंचायत मातली, ब्लॉक डुंडा, उत्तरकाशी में 25 महिलाओं के लिए ऑर्गेनिक ब्यूटी शॉप एवं शैंपू निर्माण का प्रशिक्षण बैच आरंभ किया गया। इसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि यहाँ पहुंचे गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किया। बता दें कि इस पहल के तहत गांव की स्थानीय जड़ी-बूटियों और प्राकृतिक पौधों का उपयोग कर महिलाओं को साबुन और शैंपू बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कदम न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा, बल्कि स्थानीय संसाधनों का बेहतर उपयोग कर सतत विकास में योगदान देगा।
इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं, अपनी मेहनत और समर्पण से, इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी। “महिलाओं की सफलता ही समाज की शक्ति है।” यह पहल महिला सशक्तिकरण के सपनों को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर इन्फो इंटरनेशनल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक  आनंद बुटोला, रा० ई०का० मातली के प्रधानाचार्य संदिप भट्ट, नगरपालिका क्षेत्र जोशियाड़ा के निवर्तमान सभाषद  अजीत गुसाईं, मास्टर ट्रेनर  दिनेश डबराल, ट्रेनिंग कोर्डिनेटर पवित्रा राणा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।