Thursday, January 9th 2025

ऑपरेशन सिलक्यारा जारी, कल एयरलिफ्ट की जाएगी और एक मशीन

ऑपरेशन सिलक्यारा जारी, कल एयरलिफ्ट की जाएगी और एक मशीन

 

उत्तरकाशी : ऑपरेशन सिलक्यारा फिलहाल सफल नहीं हो पाया है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। ऑगरर मशीन के जरिए पाइप पुशिंग का काम किया जा रहा है। अब तक मशीन चार पाइपों को पुश कर चुकी है। इनमें प्रत्येक पाइप की लंबाई 6 मीटर है। पांचवें पाइप को पुश करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच NHIDCL ने मध्य प्रदेश से एक और मशीन को बैकअप के तौर पर एयरलिफ्ट करने का फैसला लिया है, जो कल सुबह तक एयरफोर्स के चिन्यालीसौड़ बेस पर पहुंच जाएगी।

NHIDCL के निदेशक अंशु मनीष खलको ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एम एस पाइप की स्केप टनल बनाने के लिए ऑगर मशीन की सहायता से पाइप पुशिंग का कार्य प्रगति पर है। अभी तक मलवे के भीतर 24 मीटर की दूरी तक पाइप डाला जा चुका है। रेस्क्यू अभियान की प्रतिधारण क्षमता बढ़ाने के लिए इंदौर से एक और ऑगर मशीन बैकअप के लिए एयर लिफ्ट कर लाये जाने की भी व्यवस्था की गई है ताकि रेस्क्यू अभियान अबाध रूप से जारी रहे।