Thursday, January 2nd 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत
 
कोटद्वार । नगर निगम कोटद्वार के बलभद्रपुर में घर में कमरे के बाहर 40 वर्षीय संदीप ढोंढियाल संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पहले 108 को दी व बाद में 112 के माध्यम से पुलिस को भी सूचित किया गया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस संदीप को लेकर राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंची जहां चिकित्सकों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है । कोटद्वार थाने में तैनात उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित ने बताया कि मौत के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं लग पाया है ।