Saturday, January 11th 2025

एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के नाम : चमोली में श्रमदान कर चलाया गया स्वच्छता अभियान

एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के नाम : चमोली में श्रमदान कर चलाया गया स्वच्छता अभियान

गोपेश्वर/पोखरी/थराली (चमोली)। गांधी जयंती की पूर्व बेला पर एक तारीख, एक घंटा, एक साथ मिलकर जनपद चमोली में जिला प्रशासन की ओर से स्वच्छता के नाम श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान एवं अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर से स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

बालिका इंटर कॉलेज के पैदल मार्ग से लेकर गोपेश्वर-मंडल राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफाई करते हुए प्लास्टिक कूडे कचरे को एकत्रित किया गया। जैविक और अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर नगर पालिका के कूडा वाहनों से कूड़ा निष्पादन केंद्र भेजा गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और आम जनता को कूडे का सोर्स सेग्रीगेशन एवं कूडा प्रबंधन को लेकर जागरूक किया। इस दौरान स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया।

स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा, एसीएमओ डॉ एमएस खाती, परियोजना निदेशक आनंद सिंह समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्मिक, गोपेश्वर नगर पालिका के पर्यावरण मित्र, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के नेतृत्व में  पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन गोपेश्वर और पुलिस लाइन आवासीय परिसर में सफाई की गयी। जहां जैविक और अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर कूड़ा वाहनों से कूडा निष्पादन केन्द्र भेजा गया।

वहीं नगर पंचायत थराली में भी नगर पंचायत की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर ब्रांड एंबेसडर रमेश थपलियाल, अध्यक्ष दीपा भारती, उपजिलाधिकारी रविंद्र जुवांठा आदि मौजूद थे।

इधर पोखरी में भी खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल की देखरेख में 72 ग्राम सभाओं में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही नगर पंचायत की ओर से नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। देवाल में भी स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने की अपील की गई।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ के नेतृत्व में महाविद्यालय के मुख्य परिसर सफाई अभियान चलाया गया। प्राचार्य के साथ डा.चन्द्रावती टम्टा, डा.हिना नौटियाल, डा.नेहा तिवारी, डा.कीर्ति राम डंगवाल, जगदीश सिंह रावत, राम कृष्ण पुरोहित, विपिन, आरती, विशाल सहित एनएसएस के स्वयंसेवी छात्र मौजूद रहे।

नगर पंचायत नंदप्रयाग में भी अध्यक्ष हिमानी वैष्णव के नेतृत्व में नंदाकिनी नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। राजकीय इंटर कालेज मैठाणा की ओर से ग्राम सभा पलेठी में स्वच्छता अभियान लगाया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह रावत, महेंद्र सती, संजय सती, पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया आदि मौजूद थे।