Wednesday, July 2nd 2025

पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी का जनपद ऊधमसिंहनगर स्थानान्तरण होने पर पुलिस परिवार ने  दी भावभीनी विदाई

पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार विभव सैनी का जनपद ऊधमसिंहनगर स्थानान्तरण होने पर पुलिस परिवार ने  दी भावभीनी विदाई
कोटद्वार । जनपद पौड़ी गढवाल में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार व ऑपरेशन विभव सैनी का जनपद पौड़ी गढ़वाल से जनपद ऊधमसिंहनगर स्थानान्तरण होने  पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह सहित पूरे पुलिस परिवार द्वारा गुरुवार को भावभीनी विदाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । सीओ कोटद्वार विभव सैनी लगभग तीन वर्ष जनपद पौडी में रहे । इस दौरान उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए प्रशंसा की गयी। पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी बहुत ही विनम्र,कर्मठ,हंसमुख और जोशीले युवा अधिकारी हैं। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी अनुज कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र सिंह खाती, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन पौड़ी जनक सिंह पंवार आदि अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।