मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत की अध्यक्षता में विश्व टीबी दिवस के अवसर गोष्ठी का हुआ आयोजन

उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): विश्व टीबी दिवस’ के अवसर पर जनसाधारण को क्षयरोग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया तत्पश्चात जन जागरण रैली का आयोजन किया गया रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। रैली बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिसर में सम्पन्न हुयी। रैली में राजकीय पाॅलिटेक्निक, उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
गोष्ठी मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधि, छात्र/छात्राओं एवं अन्य को क्षयरोग के प्रति जागरूक किया गया तथा अपील की गयी कि सभी उपस्थित प्रतिभागी अपने-अपने स्तर से आम जनमानस को क्षयरोग के प्रति जागरूक करें। उनके द्वारा विश्व टीबी दिवस की इस वर्ष की थीम “Yes! We Can End TB: Commit, Invest, Deliver” के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया एवं क्षयरोग के लक्षण एवं बचाव के सम्बन्ध मेें विस्तृत जानकारी दी गयी। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 23 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त किया गया है जिस हेतु ग्राम पंचायत से आये जनप्रतिनिधियों को गांधी जी की प्रतिमा एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं क्षयरोग जागरूकता हेतु राजकीय पाॅलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं के मध्य पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगियता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा समता एनजीओ द्वारा निक्षय मित्र बनकर 100 क्षयरोगियों को पोषण किट प्रदान की गयी जिस हेतु समता एनजीओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीएस पांगती एवं समता एनजीओ चकराता द्वारा भी विचार व्यक्त किये गये। इस अवसर पर राजकीय पाॅलिटेक्निक उत्तरकाशी के अध्यापक तथा टीबी क्लीनिक के रघुवीर कण्डारी, अजय बिष्ट, कमल भण्डारी, जोत सिंह, संजय सिंह, बिजेन्द्र तथा अन्य द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।