Wednesday, March 12th 2025

एसपी रेलवेज अजय गणपति के निर्देश पर जीआरपी ने रेलवे स्टेशनों पर चलाया चैकिंग एवं जन जागरूक अभियान

एसपी रेलवेज अजय गणपति के निर्देश पर जीआरपी ने रेलवे स्टेशनों पर चलाया चैकिंग एवं जन जागरूक अभियान
 
हरिद्वार/देहरादून : एसपी रेलवेज अजय गणपति के निर्देश पर जीआरपी ने रेलवे स्टेशनों पर चलाया चैकिंग एवं जन जागरूक अभियान । पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अजय गणपति कुंभार के आदेशानुसार व  अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अरुणा भारती के दिशा-निर्देशन में आज 27 अक्टूबर 2023 को अपराधों की रोकथाम के लिए जीआरपी, उत्तराखण्ड ने जीआरपी थाना क्षेत्रान्तर्गत लक्सर, हरिद्वार, देहरादून, काठगोदाम, रूडकी, कोटद्वार एवं लालकुआं सहित प्रदेश के समस्त रेलवे स्टेशनो के समस्त प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, टिकट घर, पार्किंग, एवं सर्कुलेटिंग एरिया, रेलवे लाईन व सभी संवेदनशील जगह सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।
एसपी रेलवेज अजय गणपति के निर्देश पर जीआरपी ने चैकिंग अभियान के माध्यम से आगन्तुको एवं यात्रियों को रेल में हो रहे अपराधों के बारे में जागरूक किया गया व साथ ही साईबर अपराध सम्बन्धित जागरूक कर सतर्क किया गया। साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया। जीआरपी ने आने-जाने वाले यात्रियों को जहरखुरानी व जेबकतरों से सावधानी रखने हेतु बताया गया। यात्रा के दौरान अपने छोटे बच्चो, मोबाईल फोन, अन्य कीमती सामान का ध्यान रखने हेतु बताया गया। साथ ही आने-जाने वाले यात्रियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप के बारे में जानकारी देकर उक्त एप को डाऊनलोड कराते हुए जरूरत पड़ने पर इस एप का उपयोग करने हेतु बताया गया।