Friday, December 27th 2024

जनमानस की सुरक्षा है पहली प्राथमिकता, नियमित गस्त पर रहेंगे अधिकारी व टीम – डीएम सविन बंसल

जनमानस की सुरक्षा है पहली प्राथमिकता, नियमित गस्त पर रहेंगे अधिकारी व टीम – डीएम सविन बंसल
  • जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर हुई, आज देहरादून शहर में बड़ी कार्रवाई।
  •  एक कंम्प्लेक्स पर अवैध रूप से संचालित पटाखे की गोदाम हुई सीज।
  • त्यौहार की सीजन पर किसी भी प्रकार की अनियमित को बख्सा नहीं जाएगा – डीएम।
  • जनमानस की सुरक्षा है पहली प्राथमिकता, अधिकारी/टीम नियमित गस्त पर रहेंगे – डीएम।
  •  करवाई टीम पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन शामिल।
  •  संचालित गोदाम पर नहीं मिला स्टॉक रजिस्टर एवं लाइसेंस।
देहरादून :  जिलाधिकारी सविन बंसल को शहर के कुछ स्थानों पर अवैध रूप से पटाखे का स्टोरेज एवं विक्रय करने की शिकायत प्राप्त होने पर, उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए नगर मजिस्ट्रेट को टीम के साथ गस्त करने के कड़ी निर्देश दिए। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन के अनुपालन में उन्होंने आज आईएसबीटी के समीप एमडीडीए के सामने आनंद फायर बॉक्स के गोदाम पर छापामारी अभियान चलाते हुए, अवैध रूप से संचालन एवं अनियमित पर कार्रवाई करते हुए गोदाम  को सीज कर दिया। जबकि अन्य गोदाम के निरीक्षण के दौरान गोदाम  मानक के अनुरूप संचालित होना पाया गया। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने गोदाम संचालक को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा  सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। लापरवाही एवं अनियमित पर कठोर वैधानिक  कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी।