Monday, January 27th 2025

गणतंत्र दिवस पर एसपी अजय गणपति को जनपद चम्पावत में नशा तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए किया जायेगा सम्मानित

गणतंत्र दिवस पर एसपी अजय गणपति को जनपद चम्पावत में नशा तस्करो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के लिए किया जायेगा सम्मानित
  • पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क ’सिल्वर’ (विशिष्ट कार्य हेतु) से किया जायेगा सम्मानित
  • 26 जनवरी 2025 को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा पुलिस मुख्यालय में किया जायेगा सम्मानित
  • श्याम सिंह(से.नि.) लीडिग फायरमैन, चम्पावत को भी सेवा के आधार पर सराहनीय सेवा हेतु किया जायेगा सम्मानित
चम्पावत : उत्तराखण्ड शासन एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिये पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को ’’राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक’’, पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति डिस्क ’’गोल्ड’’ एवं पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति डिस्क ’’सिल्वर’’ प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है ।
उक्त के क्रम में जनपद चम्पावत में पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशन में मादक पदार्थों की बरामदगी, नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही, अवैध भांग की खेती का विनिष्टिकरण तथा ड्रग एडिक्ट लोगों की काउन्सलिंग  किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति को पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति डिस्क ’’सिल्वर’’ प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है । जिन्हे 26 जनवरी 2025 को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया जायेगा। श्याम सिंह(से0नि0), लीडिग फायरमैन, चम्पावत को भी सेवा के आधार पर सराहनीय सेवा के लिये अग्निशमन सराहनीय सेवा पदक दिये जाने की घोषणा की गयी है।