Saturday, January 18th 2025

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल ने बालिकाओं को वितरित की वैष्णवी किट, दी महत्वपूर्ण जानकारी ……..

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल ने बालिकाओं को वितरित की वैष्णवी किट, दी महत्वपूर्ण जानकारी ……..
हरिद्वार : राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनपद हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ग्राम सभा दादूपुर गोविंदपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिद्वार सुलेखा सहगल के द्वारा बालिकाओं को वैष्णवी किट वितरण की गई। महिलाओं को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उपस्थित अभिभावकों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना व राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजन के बारे में जानकारी दी गई। सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। हेल्प लाइन 181, 1090, वन स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, आदि योजनाओं के बारे  में जानकारी दी। कार्यक्रम में  प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रीति भंडारी, सेक्टर सुपरवाइजर नीलम रावत, आंगनवाड़ी कार्यकत्री रितेश, गुलिस्ता, शबाना, फरहा आदि लाभार्थी बालिकाएं और महिलाए तथा बच्चे उपस्थित रहे।