Sunday, January 12th 2025

नैनीडांडा की बीडीसी बैठक में प्राप्त हुई 60 शिकायतें, 20 का मौके पर हुआ निस्तारण

नैनीडांडा की बीडीसी बैठक में प्राप्त हुई 60 शिकायतें, 20 का मौके पर हुआ निस्तारण
 
नैनीडांडा। विकासखंड नैनीडांडा की बीडीसी बैठक ब्लॉक प्रमुख प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में लगभग 60 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 20 शिकायतो का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को प्रस्तुत की गई है। नैनीडांडा बीडीसी बैठक में अधिकतर शिक्षा, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य, जंगली-जानवरों से निजात दिलाने सहित अन्य शिकायतें आयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में अपने विभाग से संबंधित कार्ययोजना की तैयारी के साथ आएं। उन्होंने अगली बैठक में अधिकारियों को स्वयं प्रतिभाग करने को कहा।
उन्होंने कहा कि जो समस्याएँ स्थानीय लोगों ने रखी हैं उनका तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि जो समस्याएं ब्लॉक स्तर की होती हैं उनका निस्तारण अधिकारी ब्लाक स्तर पर ही करें, जिससे लोगों को मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इस दौरान उन्होंने जगह-जगह सड़कों पर हुए गड्डों को भरने व सड़कों के किनारे उगी झाड़ियों का कटान के लिए लोनिवि को तेजी से कार्य करने को कहा। बैठक में जेष्ठ प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ प्रमुख रेखा देवी, खंड विकास अधिकारी प्रमोद चंद पाण्डे, एडीओ पंचायत ऋषि राम उनियाल, पीएम स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।