Friday, January 10th 2025

हरिद्वार : गांव सलेमपुर में पोषण मेले का किया गया आयोजन, डीपीओ सुलेखा सहगल ने बीमारियों और कुपोषण से मुक्ति सहित महत्वपूर्ण जानकारी देकर किया जागरूक

हरिद्वार : गांव सलेमपुर में पोषण मेले का किया गया आयोजन, डीपीओ सुलेखा सहगल ने बीमारियों और कुपोषण से मुक्ति सहित महत्वपूर्ण जानकारी देकर किया जागरूक
हरिद्वार : जनपद हरिद्वार के गांव सलेमपुर में पोषण मेले का आयोजन किया गया। विगत 6 वर्षों से लगातार सितंबर को माह पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। पोषण माह मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, कि कैसे वह स्वस्थ खान-पान और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर अपने तथा अपने परिवार को बीमारियों से और कुपोषण से बचा सकते हैं। कार्यक्रम में गोद भराई तथा अन्नप्राशन संस्कार भी किया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने महिलाओं को संदेश दिया कि गोद भराई कार्यक्रम के द्वारा महिलाओं को यह बताया जाता है कि कैसे वह गर्भावस्था में ही अपने शिशु का तथा अपना ख्याल रखें ताकि स्वस्थ शिशु का जन्म हो सके और साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि प्रसव संस्थागत ही होना चाहिए घर में प्रसव कराना मां तथा बच्चे दोनों के लिए जोखिम भरा है साथ ही टीकाकरण के महत्व को भी बताया गया कि कैसे बच्चे को सभी टीके लगाना अनिवार्य है। अन्नप्राशन कार्यक्रम भी केंद्र पर किया गया जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया की 6 माह तक केवल मां का दूध ही बच्चे को पिलाना है। मां के दूध में सभी पोषक तत्व होते हैं जो बच्चों के लिए जरूरी हैं।  ये मां के दूध में भरपूर है मां का दूध बच्चों के लिए अमृत समान होता है।  6 माह के पश्चात बच्चों को ऊपरी आहार भी देना चाहिए केंद्र पर किशोरी बालिकाओं के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सभी किशोरियों बालिकाओं को स्कूल बैग जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिए गए।  निर्धन धात्री महिलाओं को वैष्णवी किट  तथा महालक्ष्मी किट अन्य धात्री महिलाओं को दी गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल ने वहां उपस्थित लोगों को संदेश दिया की पारंपरिक खानपान हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है मोटे अनाज की विशेषताओं को बताया। क्षेत्रीय सुपरवाइजर प्रीति भंडारी ने डेंगू के बचाव की जानकारी दी। सुपरवाइजर गायत्री पंत ने एनीमिया के लक्षणों को बताया और साथ ही यह बताया कि एनीमिया की रोकथाम कैसे की जा सकती है। अंत में सुपरवाइजर विद्या पटेल ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधान संगीता पटेल, लाभार्थियों किशोरियों व अन्य जन समुदाय को भी धन्यवाद दिया क्योंकि यह आंदोलन एक जन समुदाय का आंदोलन है हम सबको मिलकर साथ काम करना है सबको उन्नति की राह पर आगे बढ़ाना है। आज के कार्यक्रम में सुपरवाइजर गौरी कौशिक, उषा रानी, नंदिनी शर्मा व नीलम रावत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रूबी, निर्देश, ममता, निर्मला, रीना, ललिता व शबनम आदि उपस्थित रहे।