उत्तराखंड में 01 से 30 सितम्बर तक चलेगा पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केन्द्रों में दी जा रही हैं महत्वपूर्ण जानकारी
देहरादून : उत्तराखंड राज्य में 1 से लेकर 30 सितंबर तक पोषण अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरुआत कर दी गई है। पोषण माह को सफल बनाने के लिए महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आगनवाङी केन्द्रो में चलाए जा रहे हैं, इसी क्रम में जनसमुदाय को स्तनपान एव शिशु को उपरी आहार के बारे में जानकारी देने के साथ – साथ देहरादून के कालसी ब्लॉक में यू ट्यूब के माध्यम स्थानीय भाषा का प्रयोग करके पोषण के पाँच सूत्र एक हजार सुनहरे दिन, पोष्टिक आहार, एनीमिया की रोकथाम, डायरिया का प्रबंधन, स्वच्छता व साफ़-सफ़ाई आदि के बारे में प्रत्येक आगनवाङी केन्द्रों में जानकारी दी गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा भी स्वयं के यू ट्यूब के माध्यम से पोषण की जानकारी दी गई ।
इसी तरह देहरादून के चकराता ब्लॉक के आगनवाङी केंद्र – मैनद्थ में हेल्थी बेबी शो कार्यक्रम भी किया गया और बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में आगनवाङी कार्यकर्ता अंजना, ANM, इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य उपस्थित रही । कालसी ब्लॉक के कार्यकर्ताओं द्वारा मोटे अनाज से बने पारंपरिक जौनसारी व्यंजनों की स्टाल लगाई गई और जनसमुदाय को मोटे अनाजों के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया I इसी तरह से बाल विकास परियोजना डोईवाला, रायपुर, विकासनगर, सहसपुर , और सिटी में स्तनपान, पोषण, स्वच्छता अभियान, पोष्टिक आहार आदि के बारे में पूरे देहरादून जनपद में कार्यक्रम करवाते हुए जनसमुदाय को जागरूक किया गया । आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पूरे देहरादून जिले में पोषण रैली, भी निकाली गई , साथ ही पोषण गोष्ठियो का आयोजन भी किया गया I