राजकीय महाविद्यालय मंगलौर के NSS स्वयंसेवियों ने योगाभ्यास से की विशेष शिविर के तीसरे दिन शुरुआत

मंगलौर : राजकीय महाविद्यालय मंगलौर हरिद्वार उत्तराखण्ड की राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय दिवस की शुरुवात योग अभ्यास से हुई। तत्पश्चात एसपी सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना हरिद्वार के संयोजक विशेष शिविर का निरिक्षण करने हेतु आये। महाविद्यालय की प्राचार्या ने स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। उसके बाद स्वयंसेवियों ने ग्राम बिझोली में जाकर ग्राम कि सडक व नालियों की साफ सफाई की एंव मजदूरों की सफाई करने में सहायता की। तत्पश्चात बौद्धिक सत्र की शुरुआत अथितियों का स्वागत सत्कार करके हुई। जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्लॉक नारसन के प्रधानाचार्य डॉ. कमल कान्त बरवा, ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की राष्टीय सेवा योजना के स्वंय सेवी को लक्ष्य योजना के साथ बनाना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा शर्मा ने स्वयंसेवियों को बौद्धिक सत्र की महत्ता के विषय में समझाया एवं उन्हें आठो प्रहर उर्जावान रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर गीता जोशी, रोहित एवं सभी स्वंयसेवी उपस्थित रहे।