उत्तराखंड में ब्लॉकों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, देखें लिस्ट कहां किस अपर सचिव की लगी ड्यूटी
देहरादून : शासन ने प्रदेश के सभी विकासखण्डों में विकास कार्यों की समीक्षा, शासन और विकासखण्डों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए सचिवालय स्तर पर कार्यरत अपर सचिवों को विभिन्न जनपदों के विकासखण्डों में निरीक्षण/समन्वय के लिए नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
सभी अधिकारी आवंटित विकासखण्डों और विकासखण्डों के अन्तर्गत एक या दो ग्रामों में समय-समय पर भ्रमण और रात्रि विश्राम करेंगे। गांव की समस्याओं और जरूरी जानकारी सूचना नियोजन विभाग को हार्ड एवं सॉफ्ट कापी ई-मेल [email protected] उपलब्ध कराएंगे।
इन बिंदुओं पर देंगे रिपोर्ट
- विकासखण्डों की विशिष्ट समस्याओं से सम्बन्धित रिपोर्ट।
- केन्द्रीय त राज्य स्तर के ध्वजवाहक कार्यक्रमों तथा अन्य महत्त्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षात्मक रिपोर्ट।
- विकासखण्ड स्तर पर होने वाली महत्त्वपूर्ण बैठकों में प्रतिभाग/दिशा-निर्देश।