रूद्रनाथ पैदल मार्ग पर नौ दिनों से लापता आगरा के युवक श्रेयश का नहीं मिला कोई सुराग
गोपेश्वर (चमोली)। उत्तर प्रदेश के आगरा खतेना निवासी श्रेयश तीर्थयात्रा पर आया था। जो नौ दिन पूर्व रुद्रनाथ पैदल मार्ग पर कहीं लापता हो गया है। जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चमोली पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, वन विभाग और डाॅग स्कवाॅड की टीमें युवक की खोजबीन में जुटी हुई हैं। बुधवार से स्थानीय युवकों ने भी युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के आगरा लोहामंडी, खतेना निवासी श्रेयश पुत्र भगवान दास अपने गुरु सुखपाल सिंह (52) पुत्र चंद किरण, गुमावाला, सोलपुर, पिरान कलियर, हरिद्वार के साथ तीर्थयात्रा पर आया था। 16 अक्तूबर को श्रेयश अपने गुरु को सगर में छोड़कर रुद्रनाथ मंदिर की यात्रा पर निकला। लेकिन देर शाम तक भी उसके न लौटने पर सुखपाल सिंह ने 112 पर काॅल कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद से पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, वन विभाग और डाॅग स्क्वाॅड की टीमें युवक की पैदल मार्ग पर खोजबीन कर रहे हैं।
खोज और बचाव टीम की ओर से बुधवार को ड्रोन की मदद से भी खोजबीन की गई। लेकिन अभी तक युवक का कोई सुराग नहीं मिला है। ऐसे में अब स्थानीय युवकों ने अमित और गोविंद के नेतृत्व में टीम बनाकर खोज और बचाओ अभियान शुरु कर दिया है। युवकों की टीम श्रेयश की खोजबीन के लिये स्थानीय चरवाहों और पैदल मार्ग की जानकारी रखने वाले ग्रामीणों का सहयोग लेंगे। थानाध्यक्ष राजेंद्र रौतेला ने टीम को सगर गांव से रवाना कर दिया है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप पुरोहित, शांति प्रसाद भट्ट, हरीश भट्ट आदि मौजूद थे।