Thursday, December 19th 2024

पौड़ी गढ़वाल : जिले के श्रीनगर में गुलदार की दहशत से लगाया गया इस क्षेत्र में नाईट कर्फ्यू

पौड़ी गढ़वाल : जिले के श्रीनगर में गुलदार की दहशत से लगाया गया इस क्षेत्र में नाईट कर्फ्यू

पौड़ी : जनपद के श्रीनगर में पिछले कुछ दिनों से लगातार गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार के श्रीनगर व आस-पास के क्षेत्रों में लगातार सक्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन ने श्रीनगर नगर क्षेत्र सहित एक दर्जन गांवों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। ये कर्फ्यू सात फरवरी से नौ फरवरी तक शाम 06 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा। इसके अलावा खिर्सू ब्लॉक के विद्यालयों में बुधवार को भी अवकाश घोषित कर दिया गया है। एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा ने बताया कि गुलदार की सक्रियता को देखते हुए डीएम पौड़ी के निर्देशों पर श्रीनगर नगर क्षेत्र के साथ ही ग्राम श्रीकोट, ढिक्वाल गांव, सरणा, बुघानी, जलेथा, भटोली, ग्वाड़, रैतपुर, कोठगी, खिरसू में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।