Monday, January 6th 2025

उत्तरकाशी से राहत की खबर, मजदूरों से देर रात हुई बात, खाने के लिए पाइप भेज चने के पैकेट

उत्तरकाशी से राहत की खबर, मजदूरों से देर रात हुई बात, खाने के लिए पाइप भेज चने के पैकेट

उत्तरकाशी : सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मलवा हटाने का कार्य निरंतर जारी है। मलवा हटाने के लिए हैवी एक्सकैवेटर मशीनों को जुटाया गया है। वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क हुआ। फिलहाल सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं । टनल में पानी की आपूर्ति के लिए बिछी पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है । इसी पाइपलाइन के जरिए रात में चना-चबैना के पैकेट कंप्रेसर के जरिए दबाव बनाकर टनल में फंसे मजदूरों तक भेजे गए हैं।