Saturday, January 18th 2025

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का किया गया स्वागत

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का किया गया स्वागत
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत BA /BSc/BCom First Sem का अभिविन्यास कार्यक्रम (Induction/ Orientation Programme)  आयोजित किया गया , कार्यक्रम  का शुभारंभ  प्राचार्य प्रो डॉ लवनी रानी राजवंशी द्वारा सरस्वती जी की  प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।  Induction Programme  संचालक  डॉ. उमेश ध्यानी द्वारा नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का  महाविद्यालय में स्वागत किया गया साथ ही महाविद्यालय एवं NEP 2020 के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई , महाविद्यालय में विभिन्न विषयों में कार्यरत प्राध्यापकों का परिचय प्रवेशित छात्र छात्राओं से कराया गया, महाविद्यालय में संचालित विभिन्न क्रियाकलाप एनसीसी/एनएसएस/रोवर्स रेंजर्स/ क्रीड़ा/ सांस्कृतिक आदि की जानकारी  प्रभारियों के माध्यम से छात्र छात्राओं को दी गई ।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विषय चयन के संदर्भ कला संकाय से डॉ. अर्चना नौटियाल द्वारा जानकारी  दी गई जिससे कला संकाय के छात्र छात्राओं को विषय चयन में कोई समस्या न हो, वाणिज्य संकाय से डॉ. पंकज कुमार द्वारा वाणिज्य संकाय के संदर्भ में विषय चयन सम्बन्धित जानकारी दी गई । विज्ञान संकाय से डॉ. कमल कुमार द्वारा बताया गया कि  प्रत्येक छात्र को दो मुख्य, एक मुख्य इलेक्टिव,एक माइनर,एक कौशल विकास, एक सह पाठयक्रम  विषय का  चयन किए जाने विषयक  विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के बारे मे जानकारी देते हुए । 
प्राचार्य प्रो. डॉ. लवनी रानी राजवंशी द्वारा तीनों संकायों के mentor के रूप में कला संकाय से डॉ. भगवती प्रसाद पंत, डॉ. रेखा यादव, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. नेहा शर्मा, विज्ञान संकाय से डॉ. शैफाली रावत एवं  वाणिज्य संकाय से डॉ. वरुण कुमार  Mentor के रूप में  नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का  मार्गदर्शन/पथप्रदर्शन करेंगे।  प्रत्येक माह अधिकतम उपस्थिति वाले छात्र-छात्रा को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कृत करने की भी घोषणा की गई ।
इस अवसर पर   वरिष्ठ प्रो. एस.पी मधवाल, डॉ. कमल कुमार, एनसीसी प्रभारी डॉ. पंकज कुमार,  डॉ. डीसी मिश्रा,  डॉ. डीसी बेबनी,रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ. विनीता एवं डॉ. अभिषेक कुकरेती, एनएसएस प्रभारी डॉ. अर्चना नौटियाल, डॉ. शिप्रा, डॉ. संजय मदान, डॉ. वरुण कुमार, डॉ. वीके सैनी, डॉ. शुभम काला, डॉ. प्रीति रावत,  डॉ. कृतिका क्षेत्री,  डॉ. भगवती प्रसाद पंत, डॉ. नीना शर्मा, डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. शेफाली,  डॉ. रेखा यादव,  आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।