चमोली। जिले की नीती घाटी इन दिनों कड़ाके की ठंड के बीच सफेद चांदी की तरह चमक रही है। शीतलहर ने पूरी घाटी को एक अद्भुत प्राकृतिक शिल्प में तब्दील कर दिया है। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टीमरसैंण महादेव, जिसे ‘मिनी अमरनाथ’ के नाम से भी जाना जाता है, इस समय विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
यहाँ महादेव पर अभिषेक करने वाला प्राकृतिक झरना पूरी तरह जम चुका है। झरने से बने विशाल हिमखंड मानो शिवलिंग पर हो रहे दिव्य अभिषेक का दृश्य प्रस्तुत कर रहे हों। चारों ओर जमा पाला और कांच की तरह जमी पानी की बूंदें नीती घाटी को किसी जादुई लोक का रूप दे रही हैं।
इस अलौकिक सौंदर्य को देखने के लिए देश-विदेश से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। लोग इस बर्फीले नज़ारे को अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर यादगार बना रहे हैं। प्रकृति का यह शांत, शीतल और दिव्य चमत्कार हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहा है।

