नयार घाटी हुई राममय, कहीं झांकी तो कहीं भंडारे का किया आयोजन
सतपुली । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सोमवार को नयार घाटी क्षेत्र में सतपुली बाजार हनुमान मंदिर से शोभा यात्रा शुरू होकर पुरे बाज़ार में भ्रमण कर पुनः हनुमान मंदिर में पहुंची जहाँ लोगों को प्रसाद वितरित किया गया । शोभा यात्रा के दौरान राम के जयकारों से सतपुली राममय हो गया । इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और खुशियां मनाई गई । वहीं मंदिर प्रांगण में लाइव टेलीकास्ट का भी आयोजन किया गया । इस दौरान राधा कृष्ण मंदिर समिति अध्यक्ष बंसंती देवी, पुजारी धनीराम धस्माना, प्रेम सिंह रावत, इंदु जुयाल, कुसुम खंतवाल, सत्यभामा देवी, सुनील, उपजिलाधिकारी अब्राहम अहमद, तहसीलदार सुधा डोभाल, इओ सीमा रावत सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए ।
वहीं दंगलेश्वर मंदिर में महिला मंगल दलों ने भजन कीर्तन का आयोजन किया और देश की सुख समृद्धि की कामना की साथ ही ग्राम हंदुल और विकास मोहल्ला सतपुली निवासियों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया । वहीं दूसरी और प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने राम मंदिर प्रांण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मां भुवनेश्वरी मंदिर सांगुडा, बिलखेत विकास खंड कल्जीखाल के तिल्या सांगुडा बिलखेत में भव्य कार्यक्रम के साथ, महेंद्र सिंह राणा ने द्वीप प्रज्वलित कर भगवान राम मंदिर प्रांण प्रतिष्ठित कार्यक्रम में भजन कीर्तन किए एवं समस्त देशवासियों, प्रदेशवासियों, क्षेत्रवासियों की भगवान श्री राम से सभी के जीवन में अपार खुशियां, प्यार स्नेह, आरोग्य जीवन की प्रार्थना की। इस मौके पर सभी क्षेत्रवासियों ने मिलकर भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भजन कीर्तन कर कार्यक्रम को भव्यता पूर्ण से मनाया।