आईएचएमएस वालीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना नवयुग स्‍कूल

आईएचएमएस वालीबॉल प्रतियोगिता का चैंपियन बना नवयुग स्‍कूल
 
कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज की ओर से गढवाल राइफल्‍स के संस्‍थापक लॉट सुबेदार मेजर बलभद्र सिंह नेगी की स्‍मृति में आयोजित अंतर विद्यालयीय वालीबॉल प्रतियोगिता नवयुग स्‍कूल के नाम रही। नवयुग ने बालक और बालिका वर्ग में राइजिंगसन स्‍कूल को हराकर प्रतियोगिता की चैंपियन बनी।
रविवार को बीईएल रोड स्थित संस्‍थान परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले गए। पहला सेमी फाइनल मैच ज्ञानभारती और राइजिंगसन के बीच खेला गया। जिसमें राइजिंगसन ने मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच नवयुग और डेफोडिल के बीच खेला गया, जिसमें नवयुग ने एकतरफा मुकाबले में डेफोडिल को हराकर फाइलन में प्रवेश किया ।प्रतियोगिता का बालिका वर्ग फाइलन मैच नवयुग और राइजिंगसन के बीच हुआ। जिसमें नवयुग की छात्राओं ने बेहतर खेल का प्रदर्शनकरते हुए 25-19 और 25-18 के सेट से राइजिंगसन को हराकर प्रतियोगिता अपने नाम की। बालक वर्ग का फाइनल मैच भी नवयुग और राइजिंगसन के बीच खेला गया। जिसमें शुरुआत से ही दोनों टीमों में कांटे की टक्‍कर रही। लेकिन कुछ देर बाद नवयुग के खिलाडियों के बेहतरीन  खेल के सामने राइजिंगसन के खिलाडी अधिक समय तक नहीं टिक सके और नवयुग ने लगातार 21-19, 21-10 और 22-20 के सेट से मैच जीतकर प्रतियोगिता की चैंपियनशिप अपने नाम की। संस्‍थान के ईडी अजयराज नेगी ने विजेता टीम के खिलाडियों को मैडल और ट्राफी प्रदान की।