Saturday, February 22nd 2025

गुलाबी शहर का भ्रमण कर खुशी खुशी गुलाबी चेहरों के साथ लौटे नवयुग के छात्र

गुलाबी शहर का भ्रमण कर खुशी खुशी गुलाबी चेहरों के साथ लौटे नवयुग के छात्र
 
कोटद्वार । नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर मोटाढांक कोटद्वार का इस सत्र का तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण जयपुर से वापिस लौट आया है। 14 नवंबर की शाम को नवयुग परिसर में एकत्र होकर 95 छात्र 2 बसों में सवार होकर के गुलाबी शहर को एक्स्प्लोर करने निकले। यात्रा का आरंभ विद्यालय प्रबंधक हुकुम सिंह नेगी ने बसों को हरी झंडी दिखा कर व सिद्धबली धाम के जयकारे के साथ रवाना किया। भ्रमण दल की 10 घण्टे के शानदार रात्रि सफर कर 15 नवंबर की सुबह होटल में नाश्ता के बाद सैर की शुरुवात हुई। छात्रों ने बहुत उत्सुकता के साथ जयपुर शहर की सेर की और खरीददारी भी की। छात्रों ने गुलाबी शहर जयपुर के प्रसिद्ध जल महल, हवा महल, म्युजियम, वर्ल्ड ट्रेड पार्क मॉल, बापू बाजार का भ्रमण कर कई जगहों की ऐतिहासिक जानकारी ली। छात्रों के साथ कक्षा अध्यापक व कुछ अन्य शिक्षक सहायक के रूप में रहे।
प्रधानाचार्या नीलम नेगी व विद्यालय प्रबंधक हुकुम सिंह नेगी ने जीवन में यात्राओं के महत्व समझाते हुए भ्रमण के प्रारंभ में सभी छात्रों व शिक्षकों को कुशल यात्रा की शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्या नीलम नेगी ने बताया कि नवयुग पब्लिक स्कूल छात्रों में सामाजिक, सांस्कृतिक, तार्किक, तकनीकी विकास एवं आत्मविश्वास को सुदृढ़ करने हेतु ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण को वरीयता देता है। पिछले वर्ष भी वाघा बॉर्डर, गोल्डन टेम्पल, जलियांवाला बाग आदि स्थलों का शैक्षिक भ्रमण किया गया था। सभी छात्र भ्रमण से लौटने के बाद खुश दिखाई दिए। छात्रों ने जयपुर की ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी अपनी अपनी डायरी में वर्णित की और ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक विरासतों की सेल्फी व फोटो भी  मोबाइल में कैद की। छात्रों और अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को उद्देश्यपूर्ण शैक्षणिक भ्रमण के लिए शुभकामनाएं दी।