Thursday, December 19th 2024

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में NSS के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का किया गया आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में NSS के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का किया गया आयोजन
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल की  राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई  के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों यथा पोस्टर, भाषण एवं निबन्ध प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया।  पोस्टर प्रतियोगिता (स्वामी विवेकानन्द के कथन) में कुमकुम रावत ने प्रथम स्थान तथा मोहित बिष्ट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । भाषण प्रतियोगिता (युवा पीढ़ी के लिए स्वामी विवेकानन्द की प्रासंगिकता एवं प्रेरणा) में तनिषा रावत प्रथम, कुमकुम द्वितीय, मानसी, नवनीत संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे ।
निबंध प्रतियोगिता (युवा भारत पर स्वामी विवेकानन्द का प्रभाव) में तनिषा रावत प्रथम स्थान पर रहीं । इस अवसर पर स्वयंसेवियों को स्वामी विवेकानन्द के जीवन पर आधारित लघु चलचित्र दिखाया गया । महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना नौटियाल ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन के विषय में बताते हुए युवाओं के जीवन अध्ययन, अनुशासन, अध्यात्म की भूमिका को समझाया । कार्यक्रम के अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.एल.आर.राजवंशी ने स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के विषय पर बताते हुए स्वामी विवेकानन्द के जीवन से प्रेरणा लेने एवं अनुशासित जीवन के महत्व के विषय में बताया । कार्यक्रम में डॉ.कमल कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. पवानिका चंदोला, डॉ. नीना शर्मा उपस्थित रहे ।