Saturday, December 28th 2024

कोटद्वार – दुगड्डा मार्ग के बीच बोल्डर आने से नेशनल हाईवे बंद

कोटद्वार – दुगड्डा मार्ग के बीच बोल्डर आने से नेशनल हाईवे बंद
कोटद्वार। राष्ट्रीय राजमार्ग कोटद्वार-दुगड्डा के बीच दुर्गा देवी मंदिर के निकट पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर व मलवा आने से एक बार फिर कोटद्वार-पौड़ी, श्रीनगर मार्ग बंद हो गया है। पिछले कुछ दिनों से पांचवे मील के पास मलबा आने से हाई-वे बंद हो रहा था। अब कोटद्वार से करीब 10 किमी दूर दुर्गा देवी मंदिर के समीप आए बोल्डर से यहां एक नया डेंजर जोन बन गया है। सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर आने से लगभग सौ मीटर सड़क बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह पांच बजे कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर बोल्डर व भारी मात्रा में मलवा आने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई है। पौड़ी श्रीनगर जाने वाले वाहनों को सिद्धबली मंदिर के पास ही रोक दिया गया है। कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर दुर्गा देवी मंदिर के पास नया डेंजर प्वाइंट बन गया है। लोनिवि रास्ता खोलने की तैयारी में जुट गया है। शाम को लगभग तीन बजे हल्के वाहनों के लिए रास्ता खोल दिया गया है ।