Saturday, January 11th 2025

नंदानगर : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नंदानगर : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवक, महिला मंगल दलों के साथ ही एनआरएलएम की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। ढोल दमायूं के साथ स्वयं सहायता समूह और महिला मंगल दल के सदस्यों की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। साथ ही ब्लाॅक सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।   ब्लॉक प्रमुख भारती फरस्वाण ने शहीद परिजनों को माल्यापर्ण और शाॅल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख अव्वल सिंह कठैत, खंड विकास अधिकारी बिलेश्वर पंत, सहायक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनोज कुमार आदि मौजूद थे।