Monday, December 23rd 2024

मुदोली गांव पहुंची नंदा लोकजात, ग्रामीणों ने किया उत्सव डोली का स्वागत

मुदोली गांव पहुंची नंदा लोकजात, ग्रामीणों ने किया उत्सव डोली का स्वागत

देवाल (चमोली)। सिद्धपीठ कुरूड से नौ सितम्बर  को शुरू हुई नंदा लोक जात मंगलवार को अपने 11वें पड़ाव मुंदोली पहुंच गयी है। मुंदोली पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने नंदादेवी की उत्सव डोली का फूल मालाओ के साथ स्वागत किया। मंगलवार को नंदा देवी उत्सव डोली फल्दिया गांव में पूजा के बाद पिलखाडा, ल्वाणी, बगडीगाड होते हुए अपने 11वें पड़ाव मुन्दोली गांव पहुंची।  मां नंदा की उत्सव डोली के दर्शन के लिए जगह-जगह पर भक्तों का तांता लगा रहा।  नंदा के पुजारी कालीका प्रसाद, नरेश गौड ने बताया कि बुधवार को यात्रा नंदा के धर्म भाई लाटू अंतिम गांव वाण जाएगी। वाण में नंदा स्यालपति, देवी जागरण अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित होंगे।