Monday, January 6th 2025

राज्य स्तरीय विद्यालयी खो -खो प्रतियोगिता के अंडर 17 बालक वर्ग में नैनीताल रहा प्रथम

राज्य स्तरीय विद्यालयी खो -खो प्रतियोगिता के अंडर 17 बालक वर्ग में नैनीताल रहा प्रथम
 
कोटद्वार। राज्य स्तरीय विद्यालयी खो -खो प्रतियोगिता 2023 – 24 का स्वर्गीय शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम कोटद्वार में मंगलवार को समापन हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में कोटद्वार की महापौर हेमलता नेगी उपस्थित रही । मुख्य अतिथि ने अंतिम दिन का खेल प्रारम्भ करवाया । जिसमें अंडर-19 में बालिका वर्ग में देहरादून ने प्रथम स्थान, नैनीताल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । वहीं 19 बालक वर्ग में नैनीताल ने प्रथम स्थान, देहरादून ने द्वितीय स्थान व उधम सिंह नगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 17 बालक वर्ग में नैनीताल ने प्रथम स्थान, बागेश्वर ने द्वितीय स्थान व देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं अंडर 14 बालक वर्ग में देहरादून को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।‌
समापन समारोह के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अयाजउद्दीन, आयोजित सचिव रविंद्र सिंह रावत, सुषमा दास, लखपत राज खुकशाल, सुनीता मधवाल, पुष्पा धस्माना, महावीर सिंह बिष्ट, मुकेश रावत, आर्य कन्या की प्रधानाचार्य रेणु नेगी, प्रधानाचार्य विजेंद्र सिंह नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजेश रावत, गोपाल जसोल, भारत सिंह नेगी, अनीता बिष्ट, रज्जू फुलवरिया उमाकांत कुकरेती, सुनील रावत, हंस फाउंडेशन के दिनेश रावत सहित कई गणमान्य लोग व शिक्षक लोग उपस्थित रहे ।