नागरिक मंच ने नगर निगम के उदासीन रवैए के कारण किया धरना प्रदर्शन
कोटद्वार। नागरिक मंच ने नगर निगम पर क्षेत्र की समस्याओं का संज्ञान न लेने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मंच की ओर से क्षेत्र की समस्याओं को बार-बार उठाने के बाद भी निगम की ओर से समाधान पर ध्यान नहीं दिया गया, इसलिए मंच को धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। मंच की ओर से निगम क्षेत्र में शौचालयों की सफाई, मालवीय उद्यान से कूड़े की गाड़ियों को हटवाने, कैंटीन मार्ग से अतिक्रमण हटाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर समय-समय पर निगम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे गए थे, लेकिन निगम अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चेतावनी दी कि समस्याओं का शीघ्र समाधान न होने पर धरना प्रदर्शन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन करने वाला में मंच अध्यक्ष सीपी नैथानी, महासचिव अतुल भट्ट, महावीर रावत, प्रवेंद्र रावत, सुबोध देवरानी, राजेंद्र पंत, राजेंद्र कोटनाला, दिनेश जुयाल, प्रभाकर ध्यानी और विपुल उनियाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।