Friday, April 18th 2025

चमोली : यात्रा मार्ग पर नगर पालिका जोशीमठ ने की सफाई व्यवस्था शुरू

चमोली : यात्रा मार्ग पर नगर पालिका जोशीमठ ने की सफाई व्यवस्था शुरू

-बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर चलाया सफाई अभियान

गोपेश्वर (चमोली)। आगामी चारधाम यात्रा की दृष्टिगत नगर पालिका जोशीमठ ने यात्रा मार्ग को स्वच्छ एवं साफ रखने की कवायद शुरू कर दी है। नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों ने 30 अप्रैल को नगर क्षेत्र की अतिरिक्त, यात्रा मार्ग पर गोविंद घाट से पांडुकेश्वर तक सडक एवं नालियों की वृहद स्तर पर साफ सफाई की। बदरीनाथ धाम की यात्रा आगामी 12 मई और हेमकुंड साहिब की यात्रा 25  मई से शुरू होगी।

जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर सभी नगर निकायों को विशेष स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए है। साथ ही बदरीनाथ धाम में स्नान घाटों, होटल, शौचालय एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने को कहा है। जिसके अनुपालन में नगर निकायों ने यात्रा मार्ग पर विशेष सफाई व्यवस्था को प्रारंभ कर दिया गया है। साइनेज और  संदेश लिखकर देवभूमि की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से भी यात्रा मार्ग को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की जा रही है।